ज्वालामुखी विस्फोट के बाद इंडिगो और एयर इंडिया ने बाली के लिए रद्द कीं उड़ानें

नई दिल्ली : इंडिगो और एयर इंडिया एयरलाइंस ने बुधवार को बाली के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इन दोनों एयरलाइन कंपनियों ने इंडोनेशिया के द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट से राख के बादल छाने के कारण अपनी उड़ानें कैंसिल की हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह कम दृश्यता के कारण विमान परिचालन प्रभावित हुआ।

इंडिगो ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में कहा कि बाली में हाल ही में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के कारण इस क्षेत्र से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, क्योंकि राख के बादल हवाई यात्रा को प्रभावित कर सकते हैं। इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत के एक सुदूर द्वीप में स्थित माउंट लेवोटोबी लाकी ज्वालामुखी इसी महीने फटा था, जिसके राख के बादल आसमान में छाए हुए हैं। ये बादल उड़ान संचालन के लिए खतरा बन सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई एयरलाइनों ने बाली के लिए अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं।

एयरलाइन ने जारी बयान में कहा कि रिफंड पाने या वैकल्पिक उड़ान बुक करने के लिए, कृपया http://bit.ly/3ARdrd8 पर जाएं। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद। इंडिगो एयरलाइन बेंगलुरु से बाली के लिए रोजाना अपनी उड़ानें संचालित करती है। दूसरी ओर एक आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया ने अपनी बाली उड़ान रद्द कर दी है। यह दिल्ली से इंडोनेशियाई द्वीप के लिए रोजाना एक उड़ान संचालित करती है। यह सेवा विस्तारा द्वारा संचालित की जा रही थी, जिसका अब एअर इंडिया में विलय हो गया है।

उल्‍लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज सुबह कम दृश्यता के कारण विमान परिचालन प्रभावित हुआ। नई दिल्ली हवाईअड्डे पर आने वाली कम से कम दस उड़ानों के मार्गों में बदलाव किया गया, जबकि कई विमानों के परिचालन में देरी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *