भुवनेश्वर : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में सोमवार को ओडिशा एफसी का मुकाबला पंजाब एफसी से है। यह मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें पिछले मैचों में मिली अपनी-अपनी हार से उबरने की कोशिश करेंगी।
ओडिशा एफसी को पिछले मैच में एफसी गोवा ने 2-1 और पंजाब एफसी को मोहन बागान सुपर ज्वाइंट ने 3-0 से हराया था। ओडिशा एफसी 19 मैचों में छह जीत, सात ड्राॅ और छह हार से 25 अंक लेकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। पंजाब एफसी 18 मैचों में सात जीत, दो ड्राॅ और नौ हार से 23 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है।
ओडिशा एफसी के हेड कोच सर्जियो लोबेरा ने मैच से पहले टीम को लेकर कहा कि खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक रिकवरी सुनिश्चित करना सबसे महत्वपूर्ण होता है। हम अगले मैच को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि इसमें जीत हमें आगे बढ़ाएगी।
पंजाब एफसी के हेड कोच पैनागियोटिस दिलमपेरिस ने कहा कि उनकी टीम मैच से पूरे तीन अंक जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा, “हर कोई जानता है कि यह एक महत्वपूर्ण मुकाबला है। हम इस मैच को जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”