मुंबई : शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को शिंदे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पाप की गठरी छिपाने के लिए योजनाओं की बारिश की जा रही है। उद्धव ने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर शिंदे सरकार की खोखली योजनाओं की सच्चाई बताने की अपील की।
छत्रपति संभाजी नगर में रविवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसंकल्प सभा का आयोजित किया गया था। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व उपमहापौर राजू शिंदे सहित छह नगरसेवकों ने शिवसेना (यूबीटी) की सदस्यता ग्रहण की। सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने पूरे मराठवाड़ा में शिवसेना का विस्तार किया था लेकिन लोकसभा चुनाव में हमें यह सीट हारनी पड़ी। उन्होंने कहा कि कोई भी जीत-हार अंतिम नहीं होती। चुनाव हार जाने पर भी जिंदगी खत्म नहीं होती। पिछली लड़ाई लोकतंत्र बचाने की थी और आगामी विधानसभा की लड़ाई हमारे अस्तित्व की लड़ाई है। इसलिए कार्यकर्ता आने वाले चुनाव में सरकारी फेक नैरेटिव पहचानें और जनता को उसके बारे में बताएं।