अरावली पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जयराम रमेश ने किया स्वागत

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। केंद्रीय पार्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने मुझ पर और अशोक गहलोत पर राजनीति करने का आरोप लगाया था, जो गलत साबित हुआ। अरावली दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए जरूरी है। भारतीय जनता पार्टी इसे बचाने का इरादा नहीं रखती, बेचने का रखती है। भूपेंद्र यादव को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अरावली में हरियाली वापस लाना जीवन के लिए आवश्यक है। उच्चतम न्यायालय ने 20 नवंबर को अरावली के संदर्भ में दिए गए अपने ही आदेश को स्थगित करते हुए कहा कि इस विषय पर और अध्ययन और विचार की आवश्यकता है। अरावली रेंज दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के पर्यावरणीय संतुलन के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उच्चतम न्यायालय के अरावली पहाड़ियों एवं अरावली रेंज को लेकर दिए गए अपने ही आदेश को स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के इस फैसले को कांग्रेस की जीत बताते हुए केंद्रीय पार्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का इस्तीफा मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *