पटना ; बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले बुधवार को पार्टी ने पहली सूची में 57 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। इस तरह जदयू ने सीट शेयरिंग के तहत अपने खाते में आई सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं।
दूसरी सूची में यह खास बात रही कि 17 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार बदले गए हैं। साथ ही, इस सूची में 9 महिला उम्मीदवारों को मौका मिला है। दोनों सूचियों को मिलाकर जदयू के कुल 13 महिला उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। इनमें कई वर्तमान विधायक भी हैं, जबकि कुछ नए चेहरे पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही हैं।
जदयू की दूसरी सूची में शामिल महिला उम्मीदवारों में —
बाबूबरही से मीना कामत, फुलपरास से शीला मंडल, त्रिवेणीगंज से सोनमरानी सरदार, अररिया से शगुफ्ता अजीम, धमदाहा से लेशी सिंह, बेलागंज से मनोरमा देवी, नवादा से विभा देवी, केसरिया से शालिनी मिश्रा और शिवहर से श्वेता गुप्ता हैं।
पहली सूची में अल्पसंख्यक प्रत्याशी न होने पर उठे सवालों के बाद, जदयू ने दूसरी सूची में चार अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इनमें अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से मंजर आलम, अमौर से सबा जफर और चैनपुर से जमा खान का नाम शामिल है।
इस तरह जदयू ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधते हुए चुनावी मैदान में अपनी पूरी टीम उतार दी है।