रांची। राजधानी रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में ओलंपिया एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो 2026 का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह के दौरान खनन और निर्माण क्षेत्र में नई तकनीक, आधुनिक उपकरणों और उद्योग की भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
समारोह के मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियां उद्योग से जुड़े लोगों के लिए सीखने और अनुभव साझा करने का सशक्त मंच प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक और आधुनिक उपकरणों का उपयोग बढ़ रहा है। खनन क्षेत्र में नई तकनीकों के इस्तेमाल से कार्य प्रक्रिया सरल हुई है और कम लागत में अधिक उत्पादन संभव हो पा रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि खनन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए तकनीकी नवाचार अत्यंत आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि झारखंड एक प्रमुख खनन राज्य होने के बावजूद इससे राज्य को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सरकार, उद्योग और समाज से समन्वित प्रयास करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में खनन से जुड़ी प्रदर्शनियां, एक्सपो और सेमिनार नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि नई तकनीक और नवाचारों की जानकारी व्यापक स्तर तक पहुंच सके।
लघु उद्योग भारती के अधिकारी राजीव कमल बिट्टू ने कहा कि खनन उपकरणों का बाजार लगातार विस्तार कर रहा है। झारखंड में खनन क्षेत्र की अपार संभावनाएं हैं और आधुनिक मशीनरी की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिससे उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ स्थानीय उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
ओलंपिया एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन लोकेश चौधरी और सीईओ एसके त्रिपाठी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) के तहत उद्योग से जुड़े विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के बीच सार्थक संवाद हुआ। कई कंपनियों के बीच व्यापारिक संभावनाओं और निवेश को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई, जिससे भविष्य में औद्योगिक सहयोग के नए अवसर खुलने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश-विदेश की 150 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने खनन, निर्माण, ऊर्जा और बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़ी अपनी अत्याधुनिक मशीनरी, उत्पाद और नवीन तकनीकों का प्रदर्शन किया। झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो 2026 ने तकनीक, व्यापार और निवेश को लेकर उद्योग जगत को एक साझा मंच उपलब्ध कराया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण लघु उद्योग भारती की उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडे ने दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विजय छपरिया ने प्रस्तुत किया
