रांची: झारखंड की बेटी और बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका का पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ आपकी नहीं, बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है और इससे झारखंड की युवा पीढ़ी प्रेरित होगी। इस अवसर पर शिल्पा राव ने अपने गायिकी जीवन की शुरुआत, चुनौतियां और नेशनल अवॉर्ड तक की अपनी यात्रा साझा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पुरस्कार झारखंड के लिए गर्व का पल है।