रांचीः घाटशिला उप चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी एनडीए और महागठबंधन ने अब तक अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं। इसी बीच झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने भी इस उप चुनाव में उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है, जिससे चुनावी समीकरण में नया मोड़ आ गया है।
जेएलकेएम के अध्यक्ष जयराम महतो ने इस संबंध में पार्टी पदाधिकारियों और सदस्यों के लिए एक निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 13 अक्टूबर को तोपचांची में दो बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में केंद्रीय कमेटी के सभी पदाधिकारी, कोल्हान प्रमंडल के जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे। बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति, प्रत्याशी चयन, क्षेत्रीय मुद्दे और प्रचार अभियान पर विस्तार से चर्चा और मंथन किया जाएगा।
इस निर्देश से साफ संकेत मिल रहा है कि जेएलकेएम भी घाटशिला उप चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। इससे एनडीए के भीतर हलचल शुरू हो गई है, क्योंकि यह संभावना है कि जेएलकेएम का उम्मीदवार एनडीए के वोट बैंक को प्रभावित कर सकता है।
विशेष रूप से ध्यान देने वाली बात यह है कि बीते विधानसभा चुनाव में जेएलकेएम ने गेम चेंजर की भूमिका निभाई थी। उस चुनाव में कई सीटों पर बीजेपी के वोट बंटने के कारण एनडीए को केवल 25 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। ऐसे में घाटशिला उप चुनाव में जेएलकेएम के उम्मीदवार की भूमिका राजनीतिक दृष्टि से निर्णायक साबित हो सकती है।