रांची : झारखंड के आजीविका कर्मचारी पांच सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उनकी हड़ताल से झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) और इससे संबंधित सभी आजीविका गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो गई हैं। झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कर्मियों ने अपनी मांगों पर जोर डालने के लिए जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में धरना प्रदर्शन किया। हड़ताल में एल 5 से लेकर एल 8 तक के कर्मी शामिल थे। मांग पत्र में पलाश JSLPS को सोसाइटी एक्ट से मुक्त करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए
पलाश JSLPS को सोसाइटी एक्ट से मुक्त करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए , JSLPS को सोसाइटी एक्ट से बाहर कर सभी आजीविका कर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा मिले, सेवा शर्तों में सुधार और वेतनमान का नियमन, सुरक्षा एवं सामाजिक लाभों की गारंटी मिलें ।
धरनास्थल पर कर्मियों ने एक स्वर में सरकार से अपील किया कि वे उनकी जायज मांगों पर तुरंत ध्यान दें। संघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
उनकी मांगों में पलाश जेएसएलपीएस को सोसाइटी एक्ट से मुक्ति और राज्य कर्मी का दर्जा, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) को सोसाइटी एक्ट से बाहर करते हुए इसमें कार्यरत सभी आजीविकाकर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा देना सहित अन्य शामिल हैं।
