नयी दिल्ली : कांग्रेस ने कहा है कि पूरे देश में चले उसके ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान की सफलता के बाद अब आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में ‘वोट चोरी’ के मसले पर विशाल महारैली का आयोजन होगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव में हो रही कथित हेरा फेरी के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा “वोट चोरी का साया आज हमारे लोकतंत्र पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा है। हमारे संविधान को नष्ट करने की इन कोशिशों के खिलाफ पूरे देश में संदेश देने के लिए, कांग्रेस 14 दिसंबर दोपहर डेढ़ बजे यहां रामलीला मैदान में ‘वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली’ आयोजित करेगी।
