औरंगाबाद: जिले से एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है. इस जिले के बड़ेम में सोन नदी पार करने के दौरान एक नाव पलट गई. इस नाव पर करीब 17 लोग सवार थे. इस हादसे में 7 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है. घटना के तुरंत बाद ही बचाव अभियान शुरू किया गया. बचाए गए 10 लोगों में से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है.हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है. घटना नवीनगर ब्लॉक के बड़ेम थाना इलाके की है. घटना के तुरंत बाद ही बचाव अभियान शुरू किया गया.थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के अनुसार लापता लोगों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं. नाव पर कुल 18 लोग सवार होकर सोन डीला पर आलू की खेती करने जा रहे थे. इसी दौरान बीच मजधार में बैलैंस बिगड़ने की वजह से नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. नदी में पानी अधिक होने की वजह से लोग डूबने लगे. इनमें से जिन्हें तैरना आता था, वे तैरकर बाहर निकल गए.