रांची। शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने मंत्री को न्यूज़लेटर की विषयवस्तु, उद्देश्य और इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईसीएआई रांची शाखा निरंतर इस प्रकार के ज्ञानवर्धक और संवादात्मक प्रयासों के माध्यम से समाज और पेशे से जुड़े लोगों को एक मजबूत मंच प्रदान करती रही है और आगे भी करती रहेगी। मौके पर मंत्री ने शाखा की ओर से द्वारा किए गए इस रचनात्मक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रकाशन गतिविधियां सदस्यों और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होती हैं एवं यह संस्थान की सक्रियता और जागरूकता का प्रतीक हैं। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), रांची शाखा के मासिक न्यूज़लेटर (जुलाई संस्करण) का शुक्रवार को लोकार्पण नगर विकास एवं आवास, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया। इस अवसर पर रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन, सचिव सीए भुवनेश कुमार ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य सीए हरेन्द्र भारती, सदस्य सीए उमेश कुमार, सीए अंशु गुप्ता और सीए हर्ष अग्रवाल उपस्थित थे।