कोडरमा : जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित एक मकान में एक नाबालिग ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान सुहानी सिन्हा (17 ) के रूप में हुई है।
मामले को लेकर मृतका के चाचा अनिल सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि वे सब बिशुनपुर रोड स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां पार्टी में गए हुए थे। वापस लौटा तो देखा कि सुहानी का कमरा बंद पड़ा हुआ है। दरवाजा खटखटाने पर जब सुहानी के जरिये दरवाजा नहीं खोला गया तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर देखा कि उसका शव फंदे से लटक रहा है। उसे आनन फानन में सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।