छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने महिला पर उडेल दिया खौलता तेल,एक गिरफ्तार

गिरिडीह : गिरिडीह जिले में एक महिला के ऊपर मनचलों की ओर से खौलता तेल उड़ेल दिए जाने का मामला सामने आया है। यह मामला छेड़खानी से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

गिरिडीह पुलिस ने रविवार देर शाम हुई इस घटना को गंभीरता से लिया है।

इस संबंध में सोमवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में आरोपित उदय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी मनीष चौधरी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

इधर, घटना में गंभीर रूप से झुलसी महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

पीड़िता ने बताया कि उसका पति दिव्यांग है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार की जीविका चलाने के लिए वह गांव में ही समोसा-पकौड़ी की दुकान चलाती है। रविवार की देर शाम वह दुकान पर पकौड़ी बना रही थी, तभी बगल गांव के रहने वाले उदय चौधरी और मनीष चौधरी वहां पहुंचे और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने कढ़ाई में रखा खौलता तेल उसके ऊपर उड़ेल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई।

घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पीड़िता को सदर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है।

मामले को लेकर पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश वर्मा ने कहा कि दोनों युवक बदतमीज और दबंग प्रवृत्ति के हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी दोनों कई तरह की आपत्तिजनक हरकतों में शामिल रहे हैं, लेकिन दबंग परिवार से होने के कारण लोग उनसे उलझने से बचते थे। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *