रांची : झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद मुंबई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एम एस सोनक झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इससे संबंधित अनुशंसा की है. गुरुवार को कई राज्यों के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस का तबादला को लेकर अनुशंसा की गई है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में 18 दिसंबर को हुई कॉलेजियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
बैठक में हाईकोर्ट के पांच जजों को विभिन्न हाईकोर्टों में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने की अनुशंसा की गई है. कॉलेजियम ने मुंबई हाईकोर्ट के जज एमएस सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की अनुशंसा की है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड, मुंबई हाईकोर्ट की जज श्रीमती रेवती पी मोहिते देरे को मेघालय हाईकोर्ट, केरल हाईकोर्ट के जज मोहम्मद मुश्ताक को सिक्किम हाईकोर्ट और ओडिशा हाईकोर्ट के जज संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की अनुशंसा की है.
कॉलेजियम द्वारा की गई अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. केंद्र सरकार द्वारा कॉलेजियम की अनुशंसा पर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद राष्ट्रपति की सहमति के बाद मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी.
