चक्रधरपुर। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में शुक्रवार शाम नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया। इस हमले में सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर के.के. मिश्रा घायल हो गए।
घायल अधिकारी को घटनास्थल से तत्काल निकाला गया और मेडिकल टीम की सहायता से अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जराईकेला थाना क्षेत्र के सामठा के बाबूडेरा इलाके में जिला पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बल संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की मूवमेंट के दौरान ब्लास्ट किया।
इसी क्रम में सारंडा के एक अन्य इलाके में भी नक्सलियों ने लैंडमाइन विस्फोट कर एक पुलिया को उड़ा दिया। गौरतलब है कि नक्सली संगठन ने 8 से 14 अक्तूबर तक “प्रतिरोध सप्ताह” और 15 अक्तूबर को एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है।खुफिया एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी थी कि इस दौरान नक्सली सुरक्षाबलों पर हमले की कोशिश कर सकते हैं।