एनसीबी ने पांच लाख का गांजा पकड़ा

लोहरदगा। मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के संबलपुर से मालवाहक ट्रक नम्बर (ओडी 14 जेड 3324 )में लकड़ी का फ्लाई वुड लोड करते हुए बिहार के गया जा रहा था। इसी मालवाहक ट्रक में 13 बोरा मे भरकर 250 किलोग्राम गांजा को बीच में छिपाया गया था। संबलपुर से मालवाहक ट्रक राउरकेला होते हुए सिमडेगा के बाद गुमला पहुंचा था तथा लोहरदगा होते हुए कुड़ू की तरफ से बिहार के गया जाना था। इस बात की जानकारी एनसीबी के पुलिस अधीक्षक को मिल चुकी थी।एनसीबी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। एनसीबी की टीम बुधवार देर रात कुड़ू थाना पहुंची तथा कुड़ू थाना प्रभारी मनोज कुमार के साथ मिलकर कुड़ू – लोहरदगा मुख्य पथ पर वाहन जांच अभियान शुरू किया।देर रात लगभग एक बजे मालवाहक ट्रक मस्जिद चौक पहुंचा। वाहन को रोकते हुए एनसीबी की टीम ने जांच शुरू किया तो लकड़ी के प्लाईवुड के बीच मे छिपाकर रखा गया 13 बोरा गांजा बरामद किया गया। मालवाहक ट्रक के चालक बिहार के औरंगाबाद निवासी अर्जुन कुंवर तथा खलासी भोजपुर निवासी रमेश महतो को हिरासत में लिया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)रांची की टीम ने गुप्त सूचना के बाद लगभग पांच लाख रुपए का गांजा की खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मालवाहक ट्रक के चालक और खलासी की सूचना पर गांजा खरीदार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। एनसीबी की टीम हिरासत में लिए गए आरोपितों से पूछताछ कर रहीं हैं। गांजा को ओडिशा के संबलपुर से बिहार के गया ले जाया जा रहा था। पूछताछ के क्रम में चालक तथा खालासी ने बताया का मालवाहक ट्रक को एक कार मे सवार तीन लोग स्कार्ट करते हुए लेकर जा रहे थे। जो पुलिस को देख भागने में सफल हुए हैं। एनसीबी की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगभग पचास किलोमीटर पीछा करते हुए तीन गांजा कारोबारी बक्सर निवासी सानी कुमार, आरा भोजपुर निवासी उमेश यादव तथा बक्सर निवासी महेश साह को हिरासत में लिया है। बरामद गांजा की कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में 250 किलोग्राम गांजा एक मालवाहक ट्रक एक कार जिस पर पुलिस का लोगो चिपका हुआ है ।पांच को हिरासत मे लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *