बिना लाइसेंस के चल रहे अवैध 50 ईंट भट्ठों को नोटिस

रामगढ़ : जिले में अवैध तरीके से ईंट भट्ठों का संचालन बड़े पैमाने पर हो रहा है। डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश पर जब खनन विभाग ने जांच शुरू की तो अवैध कारोबार की परत दर परत खुलने लगी। पता चला कि बिना लाइसेंस के ही ईंट भट्ठों का संचालन हो रहा है। उनकी संख्या दो या चार नहीं बल्कि सैकड़ों में हैं। खनन विभाग की ओर से चलाए गए जांच अभियान के बाद सबसे पहले 30 ईंट भट्ठा मालिकों को नोटिस जारी किया गया था। जांच का दूसरा चरण शुरू हुआ तो उसमें भी 20 से अधिक ईंट भट्ठा मालिक का नाम उजागर हो गया। अभी तक के जांच में लगभग 50 लोगों को जिला खानन पदाधिकारी ने नोटिस जारी किया है।

जिला खनन पदाधिकारी की ओर से जारी किए गए नोटिस में स्पष्ट लिखा गया है कि ईंट भट्ठा स्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि बिना लाइसेंस के ही ईंट भट्ठा का संचालन हो रहा है। इससे झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली और झारखंड लघु खनिज समानुदान 2017 का उल्लंघन है। इससे पहले भी कई बार शो कॉज कर ईंट भट्ठा संचालकों को नोटिस किया जा चुका है।

जिला खनन पदाधिकारी ने ईंट भट्ठा संचालकों को नोटिस देकर 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है। डीएमओ ने तीन बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कराया है। इसमें ईंट मिट्टी लाइसेंस प्राप्त किए जाने के लिए दाखिल वैधानिक आवेदन अनुलग्नक की प्रति, स्वामित्व, डीएमएफटी और अन्य वैधानिक शुल्क की भुगतान से संबंधित साक्ष्य, आवेदित अनुज्ञप्ति स्थल के बाबत माइनिंग प्लान, ईसी एवं सीटीओ की प्रति लगाने की बात कही गई है।

इलाके में जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है उनमें पतरातू प्रखंड में दानिश राजा, फिरोज अंसारी, परवेज आलम अंसारी, विजय बेदिया, राजेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार दांगी, उमेश मुंडा, आशुतोष सिंह, राजन यादव, संजय कुमार, ललक बेदिया, खुर्शीद आलम, नुरुल्लाह अंसारी, गंगाधर प्रसाद दांगी, अमानुल्लाह अंसारी, गौतम कुमार, नईम अंसारी, रामा मुंडा, रामगढ़ प्रखंड में फंटू साव, राजेंद्र कुमार बरेलीया, भूपनाथ महतो, मनीष कुमार सिंह, राकेश कुमार, सतीश गुप्ता, रविंद्र कुमार, संतोष कुमार महतो, अजय सिंह उर्फ आजाद सिंह, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, राजेश शर्मा, अजीत कुमार मेहता, बबलू मांझी, बीरबल प्रसाद मेहता, वीरेंद्र कुमार साहू, विकास कुमार, राजकुमार महतो, सुरेश महतो, राजेंद्र महतो, बसंत कुशवाहा, राम सिंह, महेंद्र प्रसाद, जगन्नाथ महतो, शेख माकूब, गुलटेन यादव का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *