एप्‍पल को पछाड़ कर फिर से दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी एनवीडिया 

नई दिल्ली : एनवीडिया एपल को पछाड़कर दूसरी बार दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। एनवीडिया ने बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के आधार पर एप्पल को पीछे छोड़ दिया है। कारोबर के दौरान मंगलवार को एनवीडिया का शेयर करीब 3 फीसदी की उछाल के साथ 3.43 ट्रिलियन डॉलर पर बंद हुआ, जो एप्‍पल के 3.38 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप से ज्‍यादा है। दूसरी ओर माइक्रोसॉफ्ट 3.1 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप के साथ तीसरे पायदान पर रही है।

एनवीडिया के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेन्सन हुआंग के नेतृत्व में कंपनी ने पहली बार जून में एप्पल को पीछे छोड़ा था, लेकिन तब ये सिर्फ एक दिन के लिए था। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनने के मामले में ग्राफिक्स चिप निर्माता एनवीडिया ने मार्केट वैल्यू के आधार पर एप्पल को पीछे छोड़ा है। एनवीडिया ने 28 जुलाई को समाप्त दूसरी तिमाही में 30 अरब डॉलर की आय दर्ज की, जो पिछली तिमाही से 15 फीसदी और पिछले साल से 122 फीसदी अधिक है।

कंपनी के सीईओ जेन्सन हुआंग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उनकी ‘हॉपर’ चिप्स की मांग बनी हुई है और आगामी ‘ब्लैकवेल’ चिप्स को लेकर भी काफी उत्साह है। डेटा सेंटर में एआई और तेज कंप्यूटिंग तकनीक के लिए बड़े स्तर पर अपग्रेड हो रहे हैं, जिसके चलते कंपनी की कमाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में वर्ष 1991 में 3डी गेम खेलने के लिए चिप्स बनाने के लिए स्थापित एनवीडिया ने हाल के वर्षों में एक बहुत ही अलग कारण से अपनी पहचान बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *