बिहार एग्जिट पोल में PK की जनसुराज पार्टी हुई फेल, एक भी सर्वे ने नहीं जताई दो अंकों की उम्मीद

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान खत्म होते ही अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। अधिकतर सर्वे में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। वहीं प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के लिए परिणाम निराशाजनक हो सकते है । 10 में से किसी भी एग्जिट पोल ने जनसुराज को 10 सीटें भी नहीं दी हैं। एजेंसियों के अनुमान: मैट्रिज-IANS: जनसुराज को 0-2 सीटें पीपल्स पल्स: 0-5 सीटें (सबसे अधिक अनुमान) जेवीसी पोल: 0-1 सीट पीपल्स इनसाइट: 0-2 सीटें पी-मार्क: 1-4 सीटें शून्य सीट का अनुमान लगाने वाले सर्वे: पोल डायरी, चाणक्य स्ट्रैटेजीज, पोलस्ट्रेट, प्रजा पोल एनालिटिक्स और टीआईएफएफ रिसर्च ने जनसुराज को शून्य सीट का अनुमान दिया है। इन सर्वे के मुताबिक पार्टी का असर नगण्य या लगभग न के बराबर है। विधानसभा की स्थिति: बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनमें बहुमत के लिए 122 सीटों की आवश्यकता होती है। वर्तमान में बिहार में जेडीयू-बीजेपी की एनडीए सरकार है, जबकि विपक्ष का नेतृत्व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कर रहे हैं। फिलहाल बीजेपी के पास 80, आरजेडी के 77, जेडीयू के 45, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 11, हम के 4, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2, एआईएमआईएम के 1 और 2 निर्दलीय विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *