रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि मणिपुर जल रहा है, मगर प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी आजतक वहां नहीं गए। भाजपा को सिर्फ समाज को तोड़ने की राजनीति करनी आती है, जोड़ने की नहीं। सीएम ने दूसरे पोस्ट में लिखा है कि एक तरफ गरीब, वंचित, आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक हैं, दूसरी तरफ भाजपा के पूंजीपति लोग हैं। चुनाव के बाद भाजपा के यह बाहरी लोग आपको टॉर्च लगाकर भी ढूंढने से नहीं दिखेंगे, नौ दो ग्यारह हो जाएंगे। आपकी अबुआ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में कोई जाति का भेदभाव नहीं होता। यदि आप आयकर देने में सक्षम नहीं हैं और आप झारखंडी हैं, तो आपको अपनी अबुआ सरकार की योजनाओं का लाभ अवश्य मिलेगा। चाहे वह माईयां सम्मान योजना हो, 200 यूनिट बिजली मुफ्त हो, अबुआ आवास हो या फिर 15 लाख का नि:शुल्क इलाज हो। इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सिर्फ दो ही मुख्य शर्तें हैं, जो आयकर देने में सक्षम नहीं हैं और जो झारखंडी हैं। इन्हें इन योजनाओं का लाभ जरूर मिलेगा। वहीं केंद्र की मोदी सरकार की कोई भी योजना उठाकर देख लीजिए, वह समाज को जाति-धर्म के आधार पर विभाजित करती है। हम जोड़ते हैं और जोड़ते रहेंगे।