नई दिल्ली : महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सात बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय जायेंगे. यहां वे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. खबर है कि वे भाजपा-नेता व कार्यकर्ताओं के साथ महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे. जान लेंकि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. यहां भाजपा गठबंधन(महायुति) एकतरफा जीत की ओर बढ़ रहा है. उसे 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त मिलता दिख रही है. कांग्रेस गठबंधन के 60 से कम सीटों पर सिमट जाने का कयास लगाये जा रहे हें. हालांकि, झारखंड की 81 सीटों पर रुझानों में झामुमो गठबंधन को 51 सीटों पर बढ़त है. भाजपा गठबंधन 28 सीटों पर ही आगे चल रहा है.