पलामू। पुलिस ने स्कॉर्पियो लूट की वारदात में शामिल तीन अपराधी पकड़े गए हैं। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तीनों अपराधी लूट में शामिल थे। गैंग का मुख्य सरगना स्कॉर्पियो से उतरकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। वाहन मालिक रामाशीष सिंह ने सोमवार को बताया कि छतरपुर निजी ऑफिस से चालक राजेश कुमार को रात में स्कॉर्पियो (जेएच 03 डब्लू 9999) से नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुअरी भेजा था। देवताही-बटाने डैम रोड में धोबीडीह गांव के समीप पहले से घात लगाए चार अपराधियों ने स्कॉर्पियो वाहन रूकवाकर हमला कर दिया। अपराधी वाहन को लूटकर छतरपुर से मेदिनीनगर की ओर भाग रहे थे। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के धोबीडीह गांव के पास यह घटना हुई थी। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात श्रेया स्टोन के मालिक रामाशीष सिंह की स्कॉर्पियो उनका ड्राइवर छतरपुर से महुअरी ले जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने स्कॉर्पियो को ओवरटेक कर उसके सामने बाइक गिरा दी। स्कॉर्पियो रूकते ही बदमाशों ने चालक से चाबी और मोबाइल छीन लिया। चालक और रसोइया ने पास के एक घर में मदद मांगी, लेकिन बदमाशों ने खुद को टीपीसी नक्सली बताते हुए घर जलाने की धमकी दी। डर के मारे घर का व्यक्ति अंदर चला गया। इसके बाद बदमाश स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए।
