एसआईआर मुद्दे पर राजनीतिक दलों ने विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग

रांची : झारखंड में एसआईआर को लेकर राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने गहरी चिंता जताई है. विभिन्न दलों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की इस संबंध में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें राजद, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले), टीएमसी, सपा, बसपा सहित कई आदिवासी एवं मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की जाएगी। नेताओ ने कहा भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर चुनाव आयोग मतदाता सूची के पुनरीक्षण के नाम पर लोगों के नाम हटाने की कोशिश कर रहा है, जो पिछले दरवाजे से एनआरसी लागू करने की कोशिश है । संभावना है नवंबर माह में रांची में एक राज्यस्तरीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें आगे की रणनीति पर विमर्श होगा। बैठक में महेंद्र पाठक, अशोक यादव, अनीता यादव, प्रकाश बिप्लव, इम्तियाज खान, अब्दुल्ला अजहर मुफ्ती काशमी, फ़िलोमैन टोपनो, प्रो. अली समेत विभिन्न दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *