सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्री बोर्ड-1 परीक्षा शुरू, पहले दिन 13,436 छात्र शामिल

रांची। राज्यभर के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में सोमवार से कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड-1 परीक्षाएं शुरू हो गईं। बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों की शैक्षणिक तैयारी, आत्मविश्वास और परीक्षा कौशल को परखने के उद्देश्य से आयोजित इस प्री बोर्ड में पहले ही दिन 13,436 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। दोनों कक्षाओं को मिलाकर कुल 98 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई। कक्षा 10वीं के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सात विषयों और 12वीं के लिए 17 विषयों का प्रश्न पत्र स्कूलों को उपलब्ध कराया गया था। 10वीं की परीक्षा राज्य के 76 और 12वीं की परीक्षा 71 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई। पहले दिन विज्ञान, भौतिकी, भूगोल और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा पहले दिन 10वीं के विद्यार्थियों ने विज्ञान की परीक्षा दी, जबकि 12वीं के छात्रों के लिए भौतिक विज्ञान, जियोग्राफी और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए सीबीएसई के सभी दिशा-निर्देशों और SOP का सख्ती से पालन किया गया। परीक्षा कक्षों में पेयजल की विशेष व्यवस्था थी और छात्रों को मोबाइल फोन सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को लाने की अनुमति नहीं थी। जिला अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण प्री बोर्ड परीक्षा का निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों ने विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था, छात्रों की उपस्थिति और परीक्षा संचालन से जुड़े प्रबंधों की गहन जांच की। प्री बोर्ड-1 के दौरान प्रतिदिन दो से तीन विद्यालयों का निरीक्षण किए जाने की योजना है। मंगलवार को राज्यस्तरीय पदाधिकारी भी निरीक्षण करेंगे, जिसकी जानकारी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी की है। पहली बार जारी हुआ डिजिटल रिपोर्ट कार्ड राज्य भर के सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित कर विद्यार्थियों का डिजिटल रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया। यह पहली बार है जब सरकारी विद्यालयों में डिजिटल रिपोर्ट कार्ड जारी किए गए हैं। इसमें छात्रों के समिटिव असेसमेंट-1 में प्राप्त अंकों का विस्तृत विवरण शामिल है। हर समिटिव असेसमेंट के बाद छात्रों को डिजिटल रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। प्री बोर्ड-1 परीक्षा का संचालन सुचारू और शांतिपूर्ण रहा। छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से दिखाई दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *