मोरहाबादी मैदान में आगामी गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियां पूरी

रांची। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाले सभी कार्यक्रमों को रियल टाइम आधार पर दोहराया गया, ताकि मुख्य आयोजन के दिन किसी भी प्रकार की कमी या तकनीकी त्रुटि से बचा जा सके। उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड में शामिल सभी टुकड़ियों को अनुशासन एवं समन्वय बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रिहर्सल के उपरांत समारोह में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई, जिसमें जिला स्तरीय एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान अपर जिला दंडाधिकारी, रांची ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जारी संयुक्त आदेश की विस्तृत जानकारी सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दी। संयुक्त ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय पर अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थलों पर पहुंचकर सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय अत्यंत आवश्यक है। साथ ही झांकियों के निर्धारित समय-सीमा में प्रदर्शन, चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से पूर्व सघन फ्रीस्किंग अनिवार्य रूप से की जाए और सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत की जाने वाली झांकियों के सुचारू, अनुशासित और समयबद्ध प्रदर्शन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में भारतीय सेना, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, झारखंड जगुआर, जेएपी-1, जेएपी-2, डीएपी (पुरुष एवं महिला), एसएसबी, छत्तीसगढ़ पुलिस, जेएपी-10 (महिला बटालियन), होमगार्ड तथा एनसीसी (गर्ल्स और ब्वॉयज) की टुकड़ियां भाग लेंगी। समारोह में भारतीय सेना, जेएपी-1, होमगार्ड और जेएपी-10 (महिला) की बैण्ड पार्टियां भी अपनी प्रस्तुति देंगी। गणतंत्र दिवस पर परेड का समादेशन कैप्टन मोहित कुमार सुमन, भारतीय सेना, रांची द्वारा किया जाएगा, जबकि परेड के द्वितीय समादेशक सुशांत कुमार, परिचारी प्रवर-1, रांची होंगे। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, अनुशासित और सुरक्षित ढंग से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रांची के मोरहाबादी मैदान में आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। यह रिहर्सल उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *