घाटशिला उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी, मतदान दल रवाना

पूर्वी सिंहभूम। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों, मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों से बातचीत कर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी दल समय पर अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचें और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। प्रशासनिक टीम ने मतदान सामग्री के सुरक्षित वितरण, वाहनों की आवाजाही और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का भी जायजा लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि प्रत्येक चरण की निगरानी रीयल-टाइम में की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे। सत्यार्थी ने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार है। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता यह है कि हर मतदाता बिना किसी भय या दबाव के मतदान कर सके। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने बताया कि जिले के संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस हर स्तर पर सतर्क है और किसी भी असामाजिक तत्व को माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की निगरानी में मतदान दल सुरक्षित रूप से अपने केंद्रों तक पहुंचेंगे। प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय हैं ताकि 11 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मर्यादा बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान दलों को आवश्यक मतदान सामग्री के साथ उनके निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। रवाना होने से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने डिस्पैच स्थल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *