प्रिंस खान का शूटर रबीउल इस्लाम गिरफ्तार

धनबाद। डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पकड़े गए शूटर ने यह स्वीकार किया कि वह प्रिंस खान और गोपी खान के लिए काम करता है। उसने अक्टूबर 2024 में शहाबुद्दीन सिद्धीकी हत्याकांड में भी मोटरसाइकिल चालक की भूमिका निभाई थी। साथ ही वह चक्रधरपुर और ओडिशा के बड़वील इलाके में हुई हत्या और रंगदारी मामलों में भी वांछित है। रबीउल ने बताया कि ऋतिक खान ने उसे मोटरसाइकिल और पिस्टल उपलब्ध कराया था, ताकि वह धनबाद के एक व्यापारी की हत्या कर सके।पुलिस की कार्रवाई से बड़ी घटना होने से पहले ही आरोपित को दबोच लिया गया। इस मामले में प्रिंस खान, गोपी खान, ऋतिक खान और रबीउल इस्लाम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही इस अभियान में पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा। पुलिस की सतर्कता से सोमवार की देर रात शहर में एक बड़ी वारदात टल गई। दरअसल, वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी प्रिंस खान का शूटर बलियापुर के रास्ते धनबाद आ रहा है और किसी व्यापारी पर उनका फायरिंग करने की योजना है। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम ने दामोदरपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में रात करीब 9 बजे पुलिस ने रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा, जो सरायकेला-खरसावां के राजाबांध का रहने वाला है। वह बाइक सहित पकड़ा गया गया। उसके पास से पुलिस ने 38 बोर की छह गोलियां, पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *