खगड़िया रैली में राहुल गांधी का हमला, बोले– मोदी ट्रंप से डरते हैं, अडाणी-अंबानी के हैं कंट्रोल में

खगड़िया: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को खगड़िया में आयोजित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे आरोप लगाए।
राहुल ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व और विदेश नीतियों पर प्रश्न उठाते हुए कहा, “56 इंच की छाती वाला डरपोक है। गांधी जी की छाती बड़ी नहीं थी, लेकिन वे किसी से नहीं डरते थे; इंदिरा भी किसी से नहीं डरती थीं।” उन्होंने दावा किया कि मोदी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं और इसीलिए ट्रंप के दबाव में कुछ फैसले लिए गए। राहुल ने एक बार फिर उस घटनाक्रम का जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया था कि ट्रंप-कॉल के बाद कोई ऑपरेशन रोका गया था, और कहा, “मैं मोदी जी को चुनौती देता हूँ — बिहार आकर कहें कि ट्रम्प झूठ बोल रहा है।”
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री न सिर्फ अमेरिका के राष्ट्रपति से डरते हैं बल्कि उनका नियंत्रण “अडाणी और अंबानी” जैसे उद्योगपतियों के हाथ में है। सभा में उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान मोदी चुनावी रणनीतियों के अनुरूप कुछ दिखा देते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनकी नीतियाँ बड़े उद्योगपतियों के पक्ष में जाएँगी। राहुल ने कहा, “आज आप उनसे कहें कि आप डांस कर लीजिए, वो कर देंगे — चुनाव के बाद अडाणी-अंबानी उनसे जो मांगेगे, वे दे देंगे।”
उन्होंने आरोप लगाया कि “यहां आम लोगों के लिए जमीन नहीं है, लेकिन मोदी के पास अडाणी-अंबानी के लिए बहुत जमीनें हैं।” सभा के दौरान राहुल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य, सुरक्षा और संप्रभुता के मुद्दों को जोड़कर कहा कि देश की छवि और अधिकारिता पर भी प्रश्न खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *