रांची दो गुटों में हिंसक झड़प,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

रांची,। रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित तुलसी चौक, पुराना हाई कोर्ट के समीप सोमवार को उस समय तनाव और अफरा-तफरी मच गई जब अचानक दो गुटों के बीच हिंसक झड़प और जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह हिंसक घटना स्थानीय आपराधिक गिरोह अली गैंग के सदस्यों द्वारा दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद अंजाम दी गई। दोनों गुटों में मारपीट के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई।

घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही आरोपित भागने लगे। इसी दौरान, ‘अली गैंग’ का एक संदिग्ध सदस्य पुलिस से बचने की कोशिश में एक छत से कूद गया। कूदने के कारण उसका पैर टूट गया। सूत्रों के अनुसार, यह वही युवक है जिसकी तलाश पुलिस को कई पुराने आपराधिक मामलों में थी।

हिंसक झड़प की सूचना मिलते ही डोरंडा, जगन्नाथपुर सहित कई थानों के थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आरोपितों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक करीब छह लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस घटना की तह तक जाने और आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *