संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ का ऐलान, 18 अप्रैल को हाेगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी नई फिल्म के नाम का खुलासा कर दिया गया है। अब संजय दत्त जल्द ही निर्देशक सिद्धांत सचदेव की फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आने वाले हैं। महाशिवरात्रि के खास मौके पर इस फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है। फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें संजय दत्त का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है। इस दमदार लुक ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

संजय दत्त ने अपनी अगली फिल्म ‘द भूतनी’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “इस गुड फ्राइडे, डर को एक नई तारीख मिल गई है। पहले कभी न देखी गई हॉरर, एक्शन और कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए, भूतनी मचाएगी तांडव 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में!”

इस हॉरर-थ्रिलर फिल्म में मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण संजय दत्त और दीपक मुकुट ने मिलकर किया है, जबकि मान्यता दत्त इस फिल्म की सह-निर्माता हैं। फिल्म ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। टीजर में सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली, जिसमें संजय दत्त का दमदार लुक खास चर्चा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *