फरीदाबाद की टूटी सड़क को दिल्ली की बताकर ‘‘आआपा’’ को बदनाम कर रही : संजय सिंह

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा झूठ और अफवाह फैलाने की मास्टर पार्टी है। इनके पास यह बताने के लिए कुछ नहीं है कि इन्होंने इतने साल दिल्ली के लिए क्या किया, इसलिए अब झूठ के सहारे नैया पार करना चाहती है।

दिल्ली भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढा, यह पता ही नहीं चलता” और इसके साथ एक वीडियो पोस्ट करते हुए इसे दिल्ली की सड़कों का बताया है। आज मैं इस वीडियो की असलियत सामने लाता हूं।

संजय सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर भाजपा जिस टूटी सड़क और जलभराव को दिल्ली का बताकर दिखा रही है, वह दरअसल भाजपा शासित हरियाणा के फरीदाबाद की सड़क है। फरीदाबाद की सड़क को दिल्ली की सड़क बताकर झूठ फैलाया जा रहा है, और आम आदमी पार्टी तथा अरविंद केजरीवाल को बदनाम किया जा रहा है।

चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेकर भाजपा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

संजय सिंह ने आगे कहा कि शनिवार को मैंने भाजपा के बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया था, जिसमें इनके केंद्रीय मंत्री और सांसद से लेकर पूर्व सांसद तक अपने पते पर भाजपा के कार्यकर्ताओं का फर्जी वोट बनवा रहे थे। आज दिल्ली भाजपा के एक्स हैंडल से फर्जी वीडियो बनाकर पोस्ट किया गया और कहा गया कि सड़कों में जो ये गड्ढे हैं, वे आम आदमी पार्टी सरकार की देन हैं।

स्थानीय लोगों ने ही खोल दी भाजपा की पोल

इस दौरान संजय सिंह ने भाजपा के उस फर्जी वीडियो को चलाकर दिखाया, जिसमें उसके झूठ का पर्दाफाश हो गया। भाजपा ने टूटी-फूटी और जलभराव वाली सड़क को दिल्ली की सड़क बताकर प्रचारित करने की कोशिश की, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह सड़क हरियाणा के फरीदाबाद की है। वीडियो में स्थानीय लोग भी बता रहे हैं कि दिल्ली के नंबर वाले एक ऑटो के साथ यहां शूटिंग की जा रही थी।

वहीं आम आदमी पार्टी की लीगल सेल के वकील कुणाल राज ने भाजपा द्वारा प्रसारित किए जा रहे फर्जी वीडियो को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि मैं आपको भारतीय जनता पार्टी द्वारा आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन करने के बारे में सूचित करने के लिए लिख रहा हूँ। भाजपा अपने सोशल मीडिया चैनलों पर एक झूठे वीडियो के माध्यम से गलत जानकारी फैला रही है, जिसमें दिल्ली की सड़कों की ख़राब हालत दिखाई जा रही है। हालांकि, यह उजागर हो चुका है कि वीडियो में दिखाई गई सड़क असल में हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *