दुमका : दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर जरमुंडी थाना क्षेत्र के चंदना गांव जाने के रास्ते पर बुधवार देर रात को एक स्कॉर्पियो में आग लग गई। इस घटना में उसमें सवार ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदना गांव के मोहन दास (56) के रूप में हुई है। मोहन सरडीहा गांव निवासी विनोद राय की गाड़ी चलाता था।
मोहन दास बुधवार शाम दुमका के दुधानी गांव के रहने वाले जसविंदर माल के परिवार को गाड़ी से नोनीहाट यज्ञ मेला दिखाने लेकर गया था। मेला से लौटने के क्रम में उसने अपने परिवार के लिए मणिलाइन नामक होटल से भोजन पैक कराया और जसविंदर माल और उसके परिवार को घर छोड़ दिया। इसके बाद बीच रास्ते में ही उसकी गाड़ी में अचानक आग लग गयी, जिससे उसकी जलकर मौत हो गयी।
आस-पास के रहने वाले लोगों ने बताया कि यह घटना देर रात 2.30 बजे हुई। जिस जगह पर ये हादसा हुआ वहां से मृतक का घर कुछ ही दूरी पर स्थित है।
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति का मोबाइल देर रात से ही बंद था। सूचना मिलने के बाद जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली।
घटना के संबंध में एसडीपीओ संतोष कुमार ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी में आग पहले ही लग चुकी थी। इसके बावजूद चालक ने कुछ दूरी तक वाहन को चलाया।