शिमला में सीजन की दूसरी बर्फबारी, पर्यटकों में खुशी की लहर

शिमला : हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली और राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है, वहीं निचले और मैदानी हिस्सों में घने बादल छाए हुए हैं। खासकर राजधानी शिमला में हल्की बर्फबारी हो रही है। इससे सर्दी का प्रकोप और भी तेज हो गया है।

शिमला के प्रसिद्ध रिज मैदान और मॉल रोड पर बर्फ के सफेद फाहे गिर रहे हैं, जिससे यहां का दृश्य बेहद खूबसूरत बन गया है। बाहरी राज्यों से उमड़े पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके अलावा शिमला से सटे पर्यटन स्थल कुफरी और नारकण्डा में भी हल्की बर्फबारी हो रही है। यह बर्फबारी पर्यटकों के लिए एक शानदार तोहफा साबित हो रही है क्योंकि यहां आने वाले सैलानियों के चेहरे खुशी से चमक रहे हैं।

शिमला में बर्फबारी के बाद पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो गया है और वे बर्फबारी के इस मनोरम दृश्य का आनंद लेने के लिए यहां पहुंचे हैं। शिमला में विंटर सीजन की ये दूसरी बर्फबारी है। इस बार शिमला में 15 दिनों के बाद दूसरी बार बर्फबारी हो रही है जिससे पर्यटकों को सर्दियों का भरपूर मजा लेने का मौका मिल रहा है।

यह बर्फबारी शिमला और आसपास के पर्यटन स्थलों के लिए एक बहुत अच्छा संकेत है क्योंकि इससे पर्यटन उद्योग को संजीवनी मिलती है। खासकर दिसंबर के महीने में बर्फबारी का मौसम पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र होता है। शिमला के होटल, रिसॉर्ट्स और अन्य आवासीय सुविधाओं में इन दिनों जबरदस्त बुकिंग हो रही है। यहां क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान पर्यटकों की संख्या में और भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस समय शिमला में करीब 80 फीसदी होटल पहले ही सैलानियों से पैक हो चुके हैं।

शिमला की बर्फबारी न सिर्फ पर्यटकों के लिए एक खास अनुभव है, बल्कि यह स्थानीय व्यापारियों और होटलों के लिए भी एक अच्छा अवसर साबित हो रहा है। सैलानियों के आने से यहां के होटल व्यवसाय और पर्यटन से जुड़े अन्य उद्योगों को मजबूती मिल रही है। बर्फबारी के कारण शिमला और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों की आमद बढ़ने से रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ हो रहा है।

मैदानी इलाकों में अगले तीन दिन शीतलहर और कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में अगले तीन दिन यानी 24 से 26 दिसम्बर तक शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में मंडी और बिलासपुर जिलों के मैदानी स्थानों पर घने कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को राज्य के छह शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में रिकार्ड किया गया। लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम पारा -10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में पारा गिरने से झीलों, झरनों, नालों व अन्य प्राकृतिक जलस्रोतों का पानी जम गया है। समाधो में पारा -5.3 डिग्री, कुकुमसेरी में -3.7 डिग्री, कल्पा में -2.5 डिग्री, रिकांगपिओ में -0.4 डिग्री, कुफ़री में 0.7 डिग्री, बजुआरा में 0.9 डिग्री, भुंतर में 1 डिग्री, सोलन में 1.3 डिग्री, पालमपुर में 1.5 डिग्री, सुंदरनगर में 1.7 डिग्री, मनाली में 1.8 डिग्री, ऊना में 2.4 डिग्री, सियोबाग में 2.5 डिग्री, बरठीं में 2.8 डिग्री, भरमौर में 2.9 डिग्री, सराहन व हमीरपुर व चम्बा में 3.3 डिग्री व शिमला में 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *