नई दिल्ली। आज दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आज लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह एनर्जी, आईटी, ऑयल एंड गैस, ऑटोमोबाइल, टेक, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और मेटल इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.17 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लगातार छठे कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज की तेजी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक पिछले 7 सप्ताह के ऊपरी स्तर पर पहुंच कर बंद हुए। एनएसई का निफ्टी 6 फरवरी के बाद पहली बार 23,600 अंक के स्तर के ऊपर बंद हुआ। इसी तरह सेंसेक्स आज दिन के कारोबार के दौरान 78,000 अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.40 प्रतिशत और निफ्टी 1.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 418.49 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 413.30 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 5.19 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।