विसर्जन के दौरान चाकूबाजी में सात घायल

पश्चिमी सिंहभूम। विसर्जन जुलूस के दौरान हुए विवाद में दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलाए गए, जिससे सात लोग घायल हो गए। इनमें रिक्की मुखी की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर दोनों समितियों के बीच विवाद शुरू हुआ था, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप लेता गया। इसी दौरान कुछ हमलावर युवकों ने हरिजन बस्ती के समूह पर हमला कर दिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। घायलों में रिक्की मुखी, ध्रुव मुखी, गोविंदा मुखी, दिनेश मुखी, अतुल मुखी, अमन मुखी और अजय मुखी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल रिक्की मुखी को तत्काल रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। अन्य घायलों का इलाज भी वहीं चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना मप्रभारी अवधेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने एहतियातन पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त बल की तैनाती की है। घायलों ने पुलिस को बताया कि लगभग 15 की संख्या में आए हमलावरों ने अचानक उन पर हमला किया और वारदात के बाद फरार हो गए। इस घटना के बाद हरिजन बस्ती में तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग रेलवे अस्पताल पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है और हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त कर रही है। थाना प्रभारी के अनुसार हंगामा करने वालों पर कार्रवाई होगी। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान शुक्रवार देर रात हिंसा भड़क उठी। बताया जाता है कि रेलवे हरिजन बस्ती दुर्गा पूजा समिति और एक अन्य पूजा पंडाल के सदस्यों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते मामला मारपीट और चाकूबाजी में बदल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *