चतरा : उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल मीणा के निर्देश पर बुधवार को प्रतापपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड-बिहार की सीमा पर संचालित छह अवैध आरा मिलों को ध्वस्त कर दिया। यह संयुक्त कार्रवाई प्रतापपुर, कुन्दा, हंटरगंज, राजपुर प्रक्षेत्र के साथ-साथ बिहार के इमामगंज और शेरघाटी वन प्रक्षेत्र के अधिकारियों की ओर से अभियान चलाकर की गई। टीम ने पकरी, सलैईया और केवलडीह सहित कई स्थानों पर छापेमारी की। जेसीबी मशीन की मदद से अवैध मिलों को नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान नौ ट्रैक्टर लकड़ी जब्त कर इमामगंज वन क्षेत्र कार्यालय भेजा गया। वन क्षेत्र पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।