पाटण। राधनपुर तहसील के अमरगढ़ के वादी मोहल्ले के रहने वाले एक ऑटो से घर की ओर आ रहे थे। समी-राधनपुर हाइवे पर समी के गोचनाद के समीप हिम्मतनगर से माता की मढ की ओर जा रही रोडवेज बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और ऑटो रिक्शा पर सभी छह लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। मृतकों की पहचान बाबूभाई फूलवादी (70), कांताबेन फूलवादी (60), ईश्वरभाई फूलवादी (75), ताराबेन फूलवादी (70), नरेश फूलवादी (35) और सायराबेन फूलवादी (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिएअस्पताल भेज दिया है। जिले के समी-राधनपुर हाइवे पर समी के गोचनाद के समीप गुरुवार सुबह गुजरात राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की बस और ऑटो रिक्शा में भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को राधनपुर रेफलर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर राधनपुर के विधायक लविंगजी ठाकोर भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर लविंगजी ठाकोर ने कहा कि आज यह भीषण दुर्घटना में वादी मोहल्ले के छह लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को सीएम फंड से 4-4 लाख रुपये की सहायता दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा।