दक्षिण कोरिया में बर्फबारी से जनजीवन थमा

सियोल : दक्षिण कोरिया में हो रही बर्फबारी से जनजीवन थम गया है। इसका सबसे ज्यादा असर सड़क और रेलमार्ग पर पड़ा है। बर्फबारी ने चंद्र नव वर्ष की छुट्टियों के लिए अपने गृहनगर जाने वाले लोगों के कदमों पर ब्रेक लगा दिया है। सोमवार शाम चार बजे तक जेजू के दक्षिणी रिसॉर्ट द्वीप के माउंट हल्ला पर 130 सेंटीमीटर बर्फ गिर चुकी है।

द कोरिया टाइम्स के अनुसार देश के पूर्वी प्रांत गैंगवॉन की कुछ काउंटियों में इसी अवधि में 40 सेंटीमीटर बर्फ जमा हो गई है। राजधानी सियोल से लगभग 60 किलोमीटर दूर दक्षिण में ग्योंगगी प्रांत के अनसेओंग और प्योंगटेक शहरों में लगभग 25 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। सियोल में ग्वानक के दक्षिण-पश्चिमी वार्ड में 13.7 सेमी बर्फबारी हुई। कोरिया मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को जेजू के पहाड़ी इलाकों में 5 से 15 सेंटीमीटर, चुंगचेओंग और जिओला प्रांत में लगभग 5 से 10 सेंटीमीटर बर्फ गिरने का अनुमान जताया है। साथ ही पूर्वी तट पर गैंगवॉन प्रांत के कुछ हिस्सों में सुबह का न्यूनतम तापमान शून्य से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। दक्षिण कोरिया रेलरोड कॉर्प के अनुसार भारी बर्फबारी की वजह से कुछ केटीएक्स हाईस्पीड ट्रेन सेवाएं सामान्य से धीमी गति से चल रही हैं। ग्योंगबू, होनम और गैंगनेउंग में रेल पटरियां बर्फ से ढक गई हैं।

दक्षिण कोरिया एक्सप्रेस-वे कॉर्प के अनुसार बर्फबारी का देश के अधिकांश हिस्सों में असर पड़ा है। वाहनचालकों को सियोल से लगभग 320 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर बुसान तक पहुंचने में पांच घंटे और 20 मिनट का समय लगता है। कई लोग इस समय सीमा को पार कर चुके हैं। मगर वह अभी तक गंतव्य तक नहीं पहुंच सके हैं। बर्फबारी की वजह से मंगलवार को पूरे दक्षिण कोरिया के प्रमुख राजमार्गों पर जाम लगा हुआ है। इस बीच सरकार ने सोमवार को चंद्र नव वर्ष की छुट्टियां गुरुवार तक के लिए बढ़ा दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *