और बड़ा किया सोमेश सोरेन ने अंतर, बाबूलाल की वापसी मुश्किल

घाटशिला : घाटशिला उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से ही जारी है। मतगणना कुल 15 टेबल पर 20 राउंड में की जा रही है। वहीं, आज इंतजार खत्म हो जाएगा कि घाटशिला की जनता ने किसे अपना जनप्रतिनिधि चुना है और यह सीट किसके नाम जाएगी।  घाटशिला उपचुनाव के नतीजे लगभग तय होते जा रहे हैं। हर राउंड की गिनती के बाद जेएमएम के सोमेश सोरेन बढ़ता बनाते जा रहे हैं। इसके चलते सोमेश सोरेन की जीत लगभग तय है। घाटशिला में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने 13वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद 27977 मतों के अंतर से बढ़त हासिल कर ली है। झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को 71343 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 43366 और जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 9472 मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *