सुजीत कुमार सिंह को एसपी ने किया निलंबित

रामगढ़। रामगढ़ शहर में रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने अपील जारी की थी। पुलिस ने माकिंग कर शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी त्योहार मनाने की अपील की थी। संवेदनशील इलाके सौदागर मोहल्ला में रामनवमी का जुलूस निकलता है। उस रूट पर पड़ने वाले घरों के छतों से पत्थर और ज्वलनशील पदार्थ को हटाने की अपील की गई थी। साथ ही यह कहा गया था कि पुलिस को अगर संदेह होगा तो घर की तलाशी भी ली जा सकती है। माइकिंग के दौरान रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, एएसआई सुजीत कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। शहर के संवेदनशील क्षेत्र सौदागर मोहल्ला में माइकिंग करना एएसआई सुजीत कुमार सिंह को भारी पड़ गया। रामगढ़ एसपी ने उन्हें साेमवार काे सस्पेंड कर दिया । अब यह पूरा मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू उर्फ भोपाली ने निलंबन की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। उन्होंने रामगढ़ एसपी से तत्काल इस कार्रवाई को वापस लेने की अपील की है। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है। पुलिस की कार्रवाई के बाद यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रामनवमी का त्योहार रामगढ़ जिले में छह अप्रैल को मनाया जायेगा है। एक अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा निकाली जानी है। इससे पहले 31 मार्च को रामगढ़ जिले में यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि एएसआई सुजीत कुमार सिंह ने आम लोगों से आंदोलन और विरोध नहीं करने की अपील की है। लेकिन रामनवमी पूजा समिति के लोग इस कार्रवाई को गलत बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *