नवजातों के देखभाल लिए राज्य के 115 अस्पतालों में स्थापित होंगी अत्याधुनिक एनबीएसयू : मंगल पांडेय

पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार नवजात शिशुओं के जीवन की रक्षा तथा उन्हें समय पर गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी उपचार उपलब्ध कराने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में चिन्हित 115 प्रथम संदर्भ इकाइयों (एफआरयू) में नए नवजात स्थिरीकरण इकाई (एनबीएसयू) स्थापित करेगी।
श्री पांडेय ने आज कहा कि राज्य सरकार विभिन्न जिलों में चिन्हित 115 प्रथम संदर्भ इकाइयों (एफआरयू) में नए नवजात स्थिरीकरण इकाई (एनबीएसयू) की स्थापित करेगी।इसको लेकर राज्य के कई सिविल सर्जनों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्री-टर्म, कम वजन (एलबीडब्ल्यू) और जन्म के समय श्वास कष्ट जैसी समस्याओं के कारण बड़ी संख्या में नवजातों की मृत्यु जन्म के पहले सप्ताह में हो जाती है। इन मौतों को रोकने के लिए एनबीएसयू की स्थापना एक निर्णायक पहल है, जिससे बीमार नवजातों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *