नई दिल्ली। पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को दो मिनट का मौन रखा गया। ठीक दो बजे सुप्रीम कोर्ट में सायरन बजा और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के लॉन में वकीलों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम नंबर एक में भी आज चीफ जस्टिस और कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों ने खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि दी। 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले में पर्यटकों समेत 28 लोगों की मौत हो गयी।