रांची : खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में रांची प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबाल लीग टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन हो गया। टीम येलो ने टीम ब्लू को कड़े मुकाबले में परास्त कर मीडिया कप वॉलीबाल टूर्नामेंट के खिताब पर कब्ज़ा जमाया।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन टीम ग्रीन ने टीम रेड को तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-17, 23-25, 15-6 से हराया जबकि टीम ब्लू ने टीम येलो को तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-9, 23-25, 15-6 से हराया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टीम येलो और टीम ब्लू के बीच खेला गया। इसमें टीम येलो ने टीम ब्लू को 25-23, 25-23 से हराकर अरपीसी मीडिया कप वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सह झारखंड बॉलीबॉल संघ के महासचिव शेखर बोस मौजूद थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह, शशी शेखर, प्रकाश सहाय, विनय वर्मा, शम्भूनाथ चौधरी, राघवेन्द्र, चंचल भटाचार्य, दीपक ओझा मौजूद थे।
मुख्य अतिथि शेखर बोस ने कहा कि पत्रकारों के बीच खुद को पाकर उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है। इस तरह के आयोजन से न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ती है, बल्कि उनका सेहत भी बना रहता है। वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब के जरिये इस तरह का आयोजन एक-दूसरे को करीब लाता है। पत्रकारों को सेहत के प्रति जागरूक होने की जरूरत है और यह इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से ही सम्भव है।
अतिथियों ने टीम यलो को चैम्पियन टीम का और टीम ब्लू को रनरअप टीम का पुरस्कार दिया। टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों को वरिष्ठ पत्रकार भरत भूषण प्रसाद ने एक-एक ट्रांजिस्टर और प्रेस क्लब के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के प्रायोजक के रूप में वासुदेव चटर्जी स्मृति फाउंडेशन के राजीव चटर्जी ने अपना सहयोग दिया। टूर्नामेंट में रेफरी के रूप में उत्तम राय, संजय कुमार गुप्ता, संजय ठाकुर, अंकित तिग्गा, राहुल, अरगू कंजीवल, डेविड, सूरज और ऋषभ ने भूमिका निभाई।
समापन समारोह में मंच का संचालन आरजे अरविंद और अभिषेक सिन्हा ने किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में कॉर्डिनेटर अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक राजेश सिंह और खेलो इंडिया के रेफ़री उपेंद्र गुप्ता ने भूमिका निभाया। धन्यवाद ज्ञापन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन ने किया।