पटना : बिहार की प्रमुख पार्टियों में से एक राष्ट्रीय जनता दल में आज एक नए युग की शुरुआत हो गई है। पार्टी ने तेजस्वी यादव को RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया है। राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सत्य चाहे जितना परेशान हो मौजूदा दौर में बिहार ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया तानाशाही, हिंसा, साम्राज्यवाद और सामंतवाद से जूझ रही है जो समानता और मानवता में विश्वास रखने वालों के लिये एक बड़ी अग्निपरीक्षा है।
, अंत में उसकी ही विजय होती है और अब वही दौर शुरू हो चुका है । यह घोषणा RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन सत्र में की गई, जिसमें लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दोनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री शामिल थे। लालू यादव ने अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में अपने बेटे तेजस्वी यादव को नियुक्ति पत्र सौंपा। हाल ही में संपन्न हुआ का विधानसभा चुनाव राजद ने तेजस्वी यादव के चेहरे पर लड़ा था, लेकिन पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से ही पार्टी में लगातार मंथन चल रहा था। अब तेजस्वी यादव ने पार्टी की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में ले ली है।
