महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार का हादसा, चार की माैत

: प्रभु श्रीराम लला का दर्शन करने के उपरांत अयोध्या से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे बिहार और झारखण्ड के कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हैं। प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को सुबह श्रद्धालुओं की कार अचानक एक मकान से टकराने से यह हादसा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही जिले के अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी जा रही है। शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसा अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर देहात कोतवाली के राजगढ़ गांव के पास हुआ। बिहार और झारखंड निवासी सभी लोग अयोध्या से महाकुम्भ प्रयागराज जा रहे थे। हादसे में चालक की लापरवाही सामने आई है। मृतकों में राजू सिंह (25), निवासी चैनपुर, मढौरा, बिहार , अभिषेक कुमार सिंह (24), पुत्र राज कुमार सिंह, निवासी-छपरा बिहार, सौरभ (26) पुत्र-विनोद, निवासी-जनपद रायगढ़ झारखण्ड, चालक अभिषेक ओझा (30), पता-अज्ञात है। घायलों में रोहित कुमार सिंह, निवासी-छपरा बिहार, आकाश निवासी-भुरकुण्डा थाना पचरायू जिला रायगढ़ झारखण्ड, रूपेश निवासी-गोगा पंकी सराय भागलपुर बिहार हैं। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों हादसे की सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *