मुख्यमंत्री ने निवर्तमान मुख्य सचिव को दी भावभीनी विदाई ,अविनाश कुमार ने ली पदभार

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में वरिष्ठ IAS अधिकारी और मुख्य सचिव अलका तिवारी को भावभीनी विदाई दी। अलका तिवारी आज मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हो रही हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि निवर्तमान मुख्य सचिव तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर प्रशासनिक क्षमता का प्रदर्शन किया। उनके मार्गदर्शन में राज्य सरकार की कई योजनाओं और नीतियों को सफलता पूर्वक लागू किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ काम किया और राज्य प्रशासन को नई दिशा दी। मुख्यमंत्री ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि आगे भी वे अपने अनुभव और मार्गदर्शन से समाज को लाभान्वित करती रहेंगी। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त मुख्य सचिव अविनाश कुमार को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अविनाश कुमार की कार्यकुशलता और प्रशासनिक अनुभव से राज्य प्रशासन और मजबूत होगा और विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी आएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *