तीर-कमान के साथ सुरक्षित है घाटशिला का मान-सम्मान: हेमंत सोरेन

घाटशिला। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र एक भव्य रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “तीर-कमान के साथ घाटशिला का मान-सम्मान हमेशा सुरक्षित रहा है और आगे भी रहेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि घाटशिला की जनता 11 नवंबर को तीर-धनुष पर मुहर लगाकर पार्टी प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाएगी।” मुख्यमंत्री के रोड शो में उमड़ी भीड़ ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया। जगह-जगह समर्थकों ने हेमंत सोरेन का फूल-मालाओं और जयकारों से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि झारखंड के जन-जन का यही स्नेह उनकी असली ताकत है। “आपका यह प्यार और भरोसा ही मुझे हर दिन राज्य के विकास के लिए और मेहनत करने की प्रेरणा देता है,” उन्होंने कहा। उधर, झामुमो की स्टार प्रचारक और विधायक कल्पना सोरेन ने भी शनिवार को पार्टी प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में विशाल रोड शो किया। क्षेत्र में उनका जोरदार स्वागत हुआ और लोगों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया। उत्साहित भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “यह चुनाव केवल एक सीट का नहीं, बल्कि झारखंड की अस्मिता और सम्मान का सवाल है। झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन को जिताना, स्वर्गीय रामदास सोरेन जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” कल्पना सोरेन ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से झामुमो लगातार जनता की सेवा कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 11 नवंबर को तीर-धनुष के पक्ष में मतदान कर झारखंड की पहचान, संस्कृति और विकास की निरंतरता को मजबूत करें। घाटशिला का यह उपचुनाव अब पूरी तरह हेमंत बनाम चंपई की प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है, और हर किसी की निगाहें 11 नवंबर के मतदान पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *