नौकरानी ने खाने में नशीला पदार्थ देकर पूरे परिवार को किया बेहोश

उदयपुर : उदयपुर में घर के ही नौकर द्वारा लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घर में काम करने वाली नौकरानी ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को बेहाश कर दिया। इसके बाद उसके चार साथियों ने पूरे घर पर हाथ साफ कर दिया। वे गहने—नकदी—कीमती सामान सब लूट ले गए।
मामला एक मिनरल व्यवसायी से जुड़़ा है। घटना उदयपुर के सुखेर थाना इलाके के न्यू मॉडर्न कॉम्प्लेक्स की मंगलवार तड़के 4.30 बजे की है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के अनुसार लूट की घटना न्यू मॉडर्न कॉम्प्लेक्स में संजय गांधी के घर हुई। शुरुआती जानकारी में सामने आया कि किसी परिचित के कहने पर 1 माह महीने पहले ही उन्होंने करिश्मा नाम की नौकरानी को काम पर रखा था। देर रात नौकरानी ने गांधी परिवार के खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद अपने 4 साथियों को बुलाकर लूट की है। परिवार में उस वक्त संजय गांधी (47), पत्नी शिल्पा गांधी (40), बेटी नियोनिका (18) और बेटा शौर्य (10) थे। कॉलोनी के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची।
अस्पताल में भर्ती संजय और उनकी पत्नी को शाम तक होश नहीं आया था। ऐसे में घर से कितना माल गया, उसका पता नहीं चल पाया है। कारोबारी के बेटा और बेटी होश में हैं, उनसे मामले को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। आस-पास के लोगों ने नौकरानी को नेपाली बताया है। उदयपुर पुलिस ने नेपाल पुलिस से भी मदद मांगी है।
कारोबारी के घर के सामने रहने वाले न्यू मॉडर्न कॉम्प्लेक्स विकास समिति के अध्यक्ष विवेक सिंह राजावत बताते हैं कि सुबह वे टॉयलेट करने उठे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि सामने के घर में संजय गांधी की बेटी नियोनिका कुछ इशारों में कह रही थी। ध्यान से देखा तो उसके हाथ-पैर बंधे थे और उसके मुंह पर पट्टी बंधी थी। मैं और पत्नी गांधी के घर पहुंचे। उन्होंने रस्सियां खोलने की कोशिश की, लेकिन नहीं खुलीं। पत्नी कैंची लेकर आई और रस्सियां काटीं। इसके बाद नियोनिका ने पूरा घटनाक्रम बताया।
इसके बाद सोसायटी सचिव हिमांशु मेहता भी आ गए। अंदर जाकर देखा तो संजय, उनकी पत्नी शिल्पा और बेटा शौर्य फर्श पर बेहोश पड़े थे। घर की बेडशीट और अन्य रस्सियों के सहारे पूरे परिवार को बांधा गया था। इसके बाद सुखेर थाने में सूचना दी गई। चारों सदस्यों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने कारोबारी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि उनसे वारदात से पहले ही छेड़छाड़ कर दी गई थी। हालांकि, पुलिस को घर का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें 12.30 बजे कुछ लोगों का मूवमेंट नजर आ रहा है। ऐसे में बिजनेसमैन के घर के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इस वारदात ने शहरवासियों के लिए जरूर परेशानी खड़ी कर दी है। नियम है कि घर हो या दुकान, कहीं भी नौकर रखने से पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाना अनिवार्य है, लेकिन अक्सर ऐसा नहीं किया जाता है। शहर में बड़ी संख्या में व्यापारियों के यहां अन्य राज्यों के लोग काम कर रहे हैं, लेकिन पुलिस के पास उनकी कोई जानकारी नहीं दी जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *