कुरनूल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को 21वीं सदी के लिए एक प्रमुख वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में भारत की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला और इस सफलता का श्रेय आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को दिया।श्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में लगभग 13,430 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए ये बातें कहीं।इस अवसर पर ‘सुपर जीएसटी सुपर बचत’ नाम की एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत निश्चित रूप से एक विकसित राष्ट्र होगा और 21वीं सदी भारत और उसके 140 करोड़ नागरिकों की है।प्रधानमंत्री ने कहा, “आज, दुनिया भारत को 21वीं सदी के नए विनिर्माण केंद्र के रूप में देख रही है और आत्मनिर्भर भारत का दृष्टिकोण इस सफलता का आधार है।” उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि आंध्र प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की सफलता में एक प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में उभर रहा है।भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य देश के बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करना और सतत विकास को गति देना है।उन्होंने कहा,“देश भर में मल्टी-मॉडल बुनियादी ढाँचा तेज़ी से विकसित हो रहा है और हम गाँवों से शहरों और शहरों से बंदरगाहों तक कनेक्टिविटी पर ज़ोर दे रहे हैं।” नई रेल लाइनों के शुभारंभ और रेल फ्लाईओवर के निर्माण के साथ एक नए युग की शुरुआत हुई है, जिसका उद्देश्य यात्री सुविधाओं को बढ़ाना और क्षेत्र में उद्योगों को नई गति प्रदान करना है।भारत के तकनीकी भविष्य में राज्य की भूमिका को और रेखांकित करते हुए श्री मोदी ने घोषणा की कि गूगल आंध्र प्रदेश में भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब स्थापित करेगा। इस एआई हब में अत्याधुनिक एआई अवसंरचना, विस्तारित डेटा सेंटर क्षमताएँ, बड़े पैमाने पर ऊर्जा संसाधन और एक उन्नत फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क होगा।प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि गूगल के साथ इस सहयोग में एक ‘नया अंतरराष्ट्रीय सबसी गेटवे’ का निर्माण शामिल है, जिसमें कई सबसी केबल शामिल होंगे जो विशाखापत्तनम में भारत के पूर्वी तट को वैश्विक नेटवर्क से जोड़ेंगे।’ उन्होंने कहा कि इससे भारत की तकनीकी क्षमताएँ बढ़ेंगी (विशेष रूप से उन्नत नाइट विज़न उपकरण, मिसाइल सेंसर और ड्रोन रक्षा प्रणालियों के निर्माण में) जिससे देश के रक्षा निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने दोहराया,“ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने स्वदेशी हथियार प्रणालियों की सफलता देखी थी।”प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से ही जीएसटी में बड़ी कटौती लागू कर दी गई है। उन्होंने ‘सुपर जीएसटी – सुपर बचत’ अभियान के सफल शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की और जीएसटी बचत उत्सव के आयोजन में आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश को उनके नेतृत्व के लिए बधाई दी।